पंजाबी शब्द ‘पाजी’ का मतलब क्या है? जानिए सही अर्थ!

रोज़ाना इस्तेमाल किए जाने वाले ऐसे बहुत से शब्द हैं,पाजी जिनका सही मतलब हमें पता ही नहीं होता। हम इनसे इतने ज्यादा फैमिलियर हो जाते हैं कि कभी कोशिश भी नहीं करते कि इसका मतलब जानें, बस इसे वैसा का वैसा ही इस्तेमाल करते रह जाते हैं। ऐसा ही एक पंजाबी शब्द है ‘पाजी’, जिसे किसी भी पंजाबी से बात करते वक्त लोग 8-10 बार तो यूं ही बोल देते हैं।

कभी ठहरकर आपने सोचा है कि आखिर इस शब्द का मतलब होता क्या है? हम जो बोल रहे हैं वो सही है भी या नहीं। ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म कोरा पर किसी ने इसी सवाल का जवाब जानने के लिए पूछा कि पाजी का मतलब क्या है, तो उस पर ढेर सारे जवाब आए, जिनमें से सबसे सटीक जवाबों के ज़रिये हमने आपके लिए जानकारी जुटाई है और बताया कि पाजी क्यों कहा जाता है।

‘पाजी’ का पंजाबी में क्या होता है मतलब?

यूं तो तमाम जवाब दिए गए लेकिन शख्स ने बताया कि दरअसल अपने आपमें कोई पंजाबी शब्द है ही नहीं। उनके मुताबिक पंजाब के माझा और दोआबा में बड़े भाई के ‘भाजी’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, जिसका बिगड़ा हुआ रूप पाजी बन गया। वहीं एक यूज़र ने इसे और भी क्लियर करते हुए बताया कि पंजाबी में “ਭ” (Pbh या प्ह) अक्षर के लिए हिंदी में समांतर ध्वनि वाला वर्ण नहीं है। ऐसे में इसे ‘भ’ ही लिखा और बोला जाता है। इसी का बिगड़ा हुआ रुप पाजी है।

मध्य भारत में बदल जाता है मतलब

ये बात हुई पंजाबी भाषा की। हिंदी में भी मध्य भारतीय इलाकों में पाजी शब्द का इस्तेमाल होता है। हालांकि इसे यहां पर शरारती, शैतान, नटखल, चंचल या उपद्रवी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर पर इस शब्द का इस्तेमाल शरारती बच्चों के लिए भी होता है। सोचिए दो भाषाओं में एक ही शब्द का मतलब कितना अलग-अलग हो जाता है।

इन्हें भी जरुर पढ़े –

Leave a Comment

Discover more from Yojnaye in Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading