Ather 450X इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने फ़ेल हो जायेगा Ola का स्कूटर जाने क़ीमत और फ्यूचर्स

Ather 450X: आज के समय इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को प्राइमरी नहीं तो सेकेंडरी भी निकल के तौर पर खरीदने लगे हैं ऐसे ही एक स्कूटर के बारे में हम आपको बताने वाले है जो है एथर 450 एक्स इसमें आपको बड़ी सी पावर फ़ुल बैटरी मिल जाती है जो फ़ुल चार्ज करने पर 146किलो मीटर तक चल जाती है आपको 6 रंगो में मिल जाता है

Ather 450X की प्राइस

60 किलो मीटर तक चलने वाले इस दमदार Ather 450X के प्राइस की बात की जाए तो 1.38 लाख से लेकर 1.48 लाख तक एक्स शोरूम है

Ather 450X यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जहां पर दावे से यह सकते है यह बाँकी इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग है जैसे आप किसी ऐसे एरिया में है जहाँ आपका स्कूटर बीच में फ़ेस हुआ है और आपको इसे पीछे करना है तो इसमें पार्क एसिस्ट मोड दिया गया है जिसे लगाने पर यह रिवर्स मोड में लग जाता है जिससे आप इसे आसानी से बाहर निकाल सकते हैं और साथ ही इसमें 3.7kWh की पावर फ़ुल बैटरी दी गाई है

Ather 450X इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने फ़ेल हो जायेगा Ola का स्कूटर जाने क़ीमत और फ्यूचर्स

Ather 450X बैटरी की गारंटी

एथर 450 एक्स में आपको अच्छी बैटरी तो मिलती ही है साथ ही आपको इसके साथ 3 साल की गारंटी मिल जाती है इससे पहले बैटरी ख़राब होती है तो आप इसे मुफ़्त में बदलवा सकते है

Ather 450X चार्जिंग टाईम

Ather 450X में जैसी बैटरी दी गई है उसके साथ ही यह 4 घंटे 30 मिनिट में चार्ज हो जाता है जो 146 किलो मीटर की लंबी रेंज देता है एक बार चार्ज करने में 150Km से ज़्यादा तक चलाया जा सकता है

यह भी पढ़े – बड़ी सूचना: 10,000+ इलेक्ट्रिक बसें 100 शहरों में चलाने का मोदी सरकार का बड़ा कदम

12 thoughts on “Ather 450X इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने फ़ेल हो जायेगा Ola का स्कूटर जाने क़ीमत और फ्यूचर्स”

Leave a Comment

Discover more from Yojnaye in Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading