होंडा लिवो अर्बन स्टाइल: नया अपडेटेड वर्जन और शानदार सुविधाएँ!

होंडा लिवो अर्बन स्टाइल (Honda Livo Urban Style)

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी Livo का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, जो अब नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) के अनुरूप है। इस बाइक को दो वेरिएंट्स में उपलब्ध किया गया है। इसकी ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,500 रुपये है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 82,500 रुपये है। ये कीमतें एक्स-शोरूम में हैं। इसमें 3 कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं, जैसे कि एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट क्रॉस्ट मेटैलिक और ब्लैक।

HMSI के बयान के अनुसार

अपडेटेड होंडा लिवो के साथ कंपनी का दावा है कि यह अब पहले से ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस प्रदान करेगी। HMSI के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “आज यह महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि हमने OBD2 मानकों के अनुरूप 2023 होंडा लिवो को प्रस्तुत किया है। हमें यकीन है कि नई लिवो सेगमेंट में स्टाइल और परफॉरमेंस के स्तर को बढ़ाएगी।”

होंडा लिवो का इंजन

होंडा लिवो में 109सीसी क्षमता का OBD2 कम्पलायंट इंजन लगाया गया है। यह इंजन 8.67bhp और 9.30Nm का आउटपुट प्रदान करता है। इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्ट (ACG) तकनीकें दी गई हैं। इसमें मिलने वाली प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम-एफआई) टेक्नोलॉजी से बाइक की परफॉरमेंस में सुधार होगा और माइलेज भी बेहतर होगी। इस इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

होंडा लिवो के फीचर्स और वारंटी

इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स हैं और फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और रियर में डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन है। दोनों व्हील्स पर स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक्स होते हैं, जबकि हायर वेरिएंट में डिस्क ब्रेक्स होते हैं। नई लिवो में ट्यूबलेस टायर्स लगे हैं। इसमें इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, डीसी हेडलैंप, और कंबाइंड-ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

रियर सस्पेंशन के लिए पांच-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी उपलब्ध है। जब बात लुक्स और डिज़ाइन की होती है, तो वह पुराने मॉडल की तरह ही हैं। हालांकि, कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक और हेडलैंप कॉवर पर अपडेटेड ग्राफिक्स दिए हैं। कंपनी इसके साथ 10 साल की वारंटी पैकेज प्रदान कर रही है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल की वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।

  • होंडा लिवो अर्बन स्टाइल: नया अपडेटेड वर्जन और शानदार सुविधाएँ!

यह भी पढ़े –

17 thoughts on “होंडा लिवो अर्बन स्टाइल: नया अपडेटेड वर्जन और शानदार सुविधाएँ!”

Leave a Comment

Discover more from Yojnaye in Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading