R. Premadasa Stadium Pitch Report – जानिए कोलंबो की पिच पर कौन मचाएगा धमाल?

दोस्तों स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज हम रोज की ही तरह आपको एक नई जानकारी देने वाले है तो आज का यह आर्टिकल R. Premadasa Stadium Colombo Pitch Report in Hindi के बारे में आपको जानकारी देने वाले है जिसमे आपको इस स्टेडियम से जुडी सभी जानकारी इसी पोस्ट में देने वाले है ताकि आपको कहीं और जाने की जरुर ना पड़े, हम उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आएगी तो चलिए शुरू करते है….

R. Premadasa Stadium Pitch Report in Hindi

StadiumR.Premadasa Stadium, Colombo
Opened1986
Capacity35,000
Known asKhettarama Stadium
LocationColombo, Sri Lanka
TimeUTC + 05:30

आर प्रेमदासा स्टेडियम श्रीलंका के कोलंबो शहर के उपनगर खेतारामा रोड पर स्थित है इसलिए इसे खेतारामा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, यह स्टेडियम श्रीलंका का घरेलु मैदान है जिसकी स्थापना 1986 में की गई थी और यह श्रीलंका का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान में से एक है जिसकी दर्शक क्षमता 35,000 है, यहाँ पर इनका टाइम जोन UTC + 05:30 रहता है

R. Premadasa Stadium Pitch Report

आर प्रेमदासा स्टेडियम श्रीलंका के कोलंबो शहर के एक बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जो की यह श्रीलंका का राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का घरेलु मैदान है और इस स्टेडियम पर सभी प्रकार अंतरराष्ट्रीय मैच, टेस्ट मैच और कई वनडे मैच खेले जा चुके है. आर प्रेमदासा स्टेडियम खास कर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है क्योंकि इस पिच पर अच्छी गति और उछाल के साथ बल्ले पर गेंद आती है इसके आलावा दूसरी परि में स्पिनर गेंदवाज भी इस पिच पर प्रभावी साबित हो सकते है

देखा जाए तो आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी पिच है जिसमे अच्छी गति और उछाल है, लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ पिच धीमी होती जाती है जिससे बल्लेबाजो को शुरूआती ओवर्स में तो कोई ज्यादा दिक्कत नहीं आती लेकिन धीमी होने के कारण रन बनाना मुश्किल हो जाता है और तब स्पिनर बोलर्स प्रभावी साबित हो सकते है खासकर मध्य ओवर्स में ऐसा देखा गया है. आर प्रेमदासा स्टेडियम में एकदिवसीय खेल और T20 दोनों ही मेचों में लगभग बराबर का स्कोर 240-250 रन का रहा है

R. Premadasa Stadium Colombo Pitch Report in Hindi

  • आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी पिच मानी जाती है
  • क्योंकि इस पिच पर काफी गति और उछाल के साथ गेंद बल्ले पर आती हैं
  • इस पिच पर हमें शुरूआती ओवर्स से ही चोके-छक्के की बरसात होने लगती है
  • पेसर्स को इस पिच कुछ हद तक मदद है यदि वे सही लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करे तो
  • दूसरी पारी में स्पिनर्स के लिए इस पिच पर काफी मदद मिलती है
  • प्रेमदासा स्टेडियम की पिच एक बेटिंग फ्रेंडली पिच है इसी वजह से यहाँ टारगेट को चेस करना आसान होता है
  • इस पिच पर बल्लेबाजी करना बाकी पिच के कंपैरिजन में थोड़ा आसान साबित होता है
  • तो इस पिच पर पेस और बाउंस का फायदा पूरे मैच में तेज गेंदबाजों को मिलता है
  • जिसके कारण फास्ट बॉलर्स आपको इस पिच पर बहुत ज्यादा इफेक्टिव साबित होते हुए नजर आते हैं

R. Premadasa Stadium Pitch Report – पहला टेस्ट मैच

आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 1992 को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था और अभी तक का सर्वधिक स्कोर 952/6 का रहा जो की कोई भी टीम अभी तक तोड़ नहीं पाई है यह रिकॉर्ड 1997 के मैच के दौरान दर्ज किया गया था

इस मैदान पर पिछले 8 टेस्ट मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 2 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 319 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 385 रन है, थर्ड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 288 रन का है और फोर्थ इनिंग्स का एवरेज स्कोर 146 रन का है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 952/6 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 86/10 का है

R. Premadasa Stadium Pitch Report – पहला वनडे मैच

आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहला वनडे मैच 5 अप्रैल 1986 को भारत और श्रीलंका खेला गया था इस स्टेडियम पर भारत की टीम ने 31 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ भारत द्वारा वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 375/5 का रिकॉर्ड दर्ज किया है। और सनथ जयसूर्या ने 2514 रन बनाए हैं जो प्रेमदासा स्टेडियम में किसी एक खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी बन गए थे और उन्होंने तमीम इकबाल के कार्यभार संभालने से पहले जनवरी 2018 तक किसी एक क्रिकेट मैदान में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। मार्वन अटापट्टू, अरविंद डी सिल्वा, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और सचिन तेंदुलकर ने 1000 से अधिक इस स्टेडियम पर रन बनाए हैं।

इस मैदान पर 161 ODI मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 88 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 63 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 232 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 191 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 375/5 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 50/10 रन का है

R. Premadasa Stadium Pitch Report – पहला T20 मैच

आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहला T20 मैच 10 फ़रवरी 2009 भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था आर. प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश का उच्चतम टीम स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 215/5 है । 21 सितंबर 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर 80 रन का है। श्रीलंका ने इस मैदान पर खेले गए 10 में से 9 मैच हारे हैं, जो श्रीलंका का सबसे खराब घरेलू मैदान है। श्रीलंका ने 2021 में इस मैदान पर पहली बार भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी.

इस मैदान पर पिछले 55 टी20 मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 23 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 31 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 143 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 128 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 215/5 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 115/6 रन का है

R. Premadasa Stadium Pitch Report Batting or Bowling

  • आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी पिच मानी जाती है, जिसमे अच्छी गति और उछाल के साथ गेंद बल्ले के संपर्क में आती है हालाँकि पिच आगे चलकर धीमी हो सकती है जिससे बल्लेबाजों के लिए बाद के ओवर्स में रन बनाना मुश्किल पड़ सकता है
  • पिच धीमी होने से पहले ही बल्लेबाजों को शुरूआती ओवर्स में ही रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें स्पिनर गेंदबाजों से भी सतर्क रहना चाइये जो की मध्य ओवर्स में दबाब बनाते दिख सकते है
  • तेज गेंदबाजों को अच्छी गति और सटीकता के साथ गेंदबाजी के साथ गेंदबाजी करना चाहिए क्योंकि इस पिच पर एक अच्छी उछाल मिल सकती है और बीच के ओवर्स में जब पिच धीमी हो जाती है तब स्पिनर्स प्रभावी साबित हो सकते है
  • आर प्रेमदासा स्टेडियम पर हमें ज्यादातर वनडे मैच और T20 मैच दोनों में ही इसका ओसत स्कोर लगभग 240-250 रनों का देखने को मिला है

यह भी पढ़े – Boland Park Paarl Pitch Report in Hindi 2023: बोलैंड पार्क की पिच पर कौन मचाएगा धमाल या होगा बुरा हाल

Premadasa Stadium T20 Stats

Total Matches55
Matches Won by Batting First23
Matches Won by Batting Second31
Average 1st Inns Scores143
Average 2nd Inns Scores128
Highest Score215/5
Lowest Score Defended115/6

Premadasa Stadium ODI Stats

Total Matches164
Matches Won by Batting First88
Matches Won by Batting Second65
Average 1st Inns Scores231
Average 2nd Inns Scores189
Highest Score375/5
Lowest Score50/10

Premadasa Stadium Test Stats

Total Matches8
Matches Won by Batting First2
Matches Won by Batting Second3
Average 1st Inns Scores319
Average 2nd Inns Scores385
Average 3rd Inns Scores288
Average 4th Inns Scores246
Highest Score952/6
Lowest Score86/10

Conclusion

आशा है आपको प्रेमदासा स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी (R. Premadasa Stadium Colombo Pitch Report in Hindi) ज़रूर पसंद आई होगी और आपको इससे कुछ जानकारी प्राप्त हुई होगी यदि आप आर प्रेमसादा स्टेडियम पिच रिपोर्ट से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े और हर मैच की पिच रिपोर्ट, ड्रीम टीम, न्यूज़ अपडेट तुरंत पाएँ

यह भी पढ़े –

FAQ: आर प्रेमसादा स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी से जुड़े प्रश्न

Q. आर प्रेमसादा स्टेडियम पिच रिपोर्ट क्या है?

Ans. R. Premadasa Stadium Pitch Report in Hindi
1. प्रेमदासा स्टेडियम की यह पिच बल्लेबाजों को बहुत मुफीद करती है
2. क्योंकि यहां बल्लेबाजी करना काफी आसान साबित होता है
3. शुरुआती ओवर्स से ही बल्लेबाजों के बल्ले से यह आपको चौके छक्के की बरसात होने को दिखने लगती है
4. पेसर्स को इस पिच कुछ हद तक मदद है यदि वे सही लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करे तो
5. परंतु स्पिनर्स के लिए इस पिच पर ज्यादा मदद नहीं है ।

Q. प्रेमदासा स्टेडियम पर पहला टेस्ट मैच कब खेला गया था?

Ans. प्रेमदासा स्टेडियम पर पहला टेस्ट मैच 1992 को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था

Q. प्रेमदासा स्टेडियम पर पहला वनडे मैच कब खेला गया था?

Ans. प्रेमदासा स्टेडियम पिच पर 5 अप्रैल 1986 को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था

Q. प्रेमदासा स्टेडियम में सबसे ज्यादा स्कोर कितना है?

Ans. आर प्रेमदासा स्टेडियम में अब तक का सबसे बड़ा बड़ा टेस्ट स्कोर 952/6 है जो की 1997 में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान दर्ज किया गया था

Q. श्रीलंका का सबसे बड़ा स्टेडियम कौन सा है?

Ans. श्रीलंका का सबसे बड़ा स्टेडियम आर प्रेमदासा स्टेडियम ही जो की कोलंबो शहर के उपनगर खेतारामा रोड पर स्थित है इसलिए इसे खेतारामा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है

Leave a Comment

Discover more from Yojnaye in Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading