Simple One आ गया तगड़ी रेंज के साथ जो देगा ओला,ऐथर को भी मात क़ीमत है इतनी कम

Simple One के फ्यूचर, Simple One की क़ीमत क्या होगी , क्या होगी सिंपल वन की गारंटी, EMI प्लान जाने

Simple One: बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी द्वारा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंपल वन, का आवागम 23 मई को किया है। इस स्कूटर की प्रीमियम सेगमेंट में आने वाली है और इसकी रेंज 212 किलोमीटर है। कंपनी इसके एक से ज्यादा वैरिएंट्स को भी लॉन्च कर सकती है, जिससे कि इसकी रेंज 300 किलोमीटर तक हो सकती है। लॉन्च के समय इस स्कूटर की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये के करीब हो सकती है।

Simple One के फ्यूचर

जो की सीधी टक्कर देगा Ola के Ola Electric S1 Pro को जिसकी रेंज लगभग 181 किमी है वही इसकी रेंज 212 किलोमीटर तक है सिंपल वन फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है जिसको 1 घंटे 5 मिनिट में फ़ुल चार्ज कर सकते है ऐसा दावा कंपनी करती है

है

Simple One की क़ीमत क्या होगी

सिंपल ओने इलेक्ट्रिक स्कूटर की क़ीमत की बात की जाये तो सैंपल एनर्जी ने अपने सैंपल वन मॉडल की क़ीमत 1.45 लाख से 1.50 लाख रखी है।

Simple One आ गया तगड़ी रेंज के साथ जो देगा ओला,ऐथर को भी मात क़ीमत है इतनी कम
Simple One आ गया तगड़ी रेंज के साथ जो देगा ओला,ऐथर को भी मात क़ीमत है इतनी कम

क्या होगी सिंपल वन की गारंटी

सिंपल वन गाड़ी, बैटरी और चार्जर पर 3 साल की वारंटी दे रहा है समय से पहले कोई भी समस्या आती है तो इसे आप सिंपल वन एनर्जी की वेबसाईट पर जाकर कंप्लेंट कर पायेंगे

EMI प्लान जाने

सिंपल वन की EX-Showroom (दिल्ली) क़ीमत की बात करे तो ₹1,45,000 है और इंश्योरेंस ₹8,848 होने की बाद On Road क़ीमत ₹ 1,53,848 है

1,38,463 रुपये की ऋण राशि के लिए ईएमआई 36 महीने की अवधि के लिए 9.7 की दर से 4,461 रुपये प्रति माह से शुरू होती है। (दिल्ली में ऑन रोड कीमत पर)

यह भी पढ़े – Ather 450X इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने फ़ेल हो जायेगा Ola का स्कूटर जाने क़ीमत और फ्यूचर्स

7 thoughts on “Simple One आ गया तगड़ी रेंज के साथ जो देगा ओला,ऐथर को भी मात क़ीमत है इतनी कम”

Leave a Comment

Discover more from Yojnaye in Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading